कुंडली में अपने घर के योग भाग 1
अपना घर बनाना हर किसी का सपना होता है,परन्तु यह सपना सभी का पूरा नही होता है |कुछ लोगो को जीवन भर अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा मकान के किराए में ही देना पड़ता है| यदि आप ज्योतिष के द्वारा कुंडली को समझ पाएं तो निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर आप आसानी से समझ जायेंगे|
कुंडली में अपना घर होगा या नहीं कैसे देखते है?
क्यों कुछ लोग जीवन भर किराए के मकान में रहते है?
क्यों होता है प्रॉपर्टी को लेकर विवाद ?
आप बंगले में रहेंगे या फ्लैट में या झुग्गी में रहेंगे ?
इसकी जानकारी भी ज्योतिष में मौजूद है | हम धन्यवाद देते है अपने तीनो मेहमानों का Nitin P.Kashyap, Acharya Manoj Sharma एवं Sukhwinder Kumar का जिन्होंने अपना कीमती समय हमारे चैनल को दिया | आप ऐसे और विडियो www.AstroLifeSutras.com पर देख सकते है |
Commentaires