vargottam lagna (Capricorn)and vargottam lagnesh(saturn-16 degree; dhanista) placed in 2nd house in its own sign and 7th lord moon(3 degree; Magha) which is placed in 8th house is in mutual aspect. How to see this mutual aspect w.r.t money, lifepartner, mental health?
top of page
Astro Life Sutras
Call
T: 91-9821820026
91-9999486218
bottom of page
जय श्री राम 🙏🙏, आपका लग्न और लग्नेश् दोनो वर्गोत्तम है यह आपके लिए अच्छी सेहत दर्शाता है, आपकी immunity अच्छी होगी। यह ये भी दर्शाता है की आप जैसी अंदर से है वैसी ही बाहर से है आप दूसरों के लिए अपने आपको ज्यादा नही बदलती, आपको जो कार्य पसंद है वो पूरी जी जान से जरेंगी लेकिन जो पसंद नही वह जारी आपसे कोई नही करवा सकता। लग्नेश् को भाव चलित मे देखो कौनसे भाव मे है 2सरे भगवा मे है तो आप धन के लिए प्रयासगत रहेंगी हमेशा, अगर 3सरे मे है तो आप मे मेहनत का गुण बहुत ज्यादा होगा और आपमे communication skill बहुत अच्छी होगी। आपका communicative, philosiphical, ज्ञान वाला स्वभाव होगा। धनिष्ट मे लग्नेश् जा जान भी धन की स्थिति के लिए अच्छा है। सप्तमेश् अष्टम मे लग्न की डिग्री के काफी पास है तो यह योग दर्शाता है की आपके वैवाहिक जीवन अचानक से परेशानी आ सकती है या आपजे विवाह के बाद आपके जीवज़न मे बड़े बदलाव आने की संभावना है, आपके पति की धन की स्थिति अच्छी होगी। आपके पति आपसे attention चाहेंगे और थोड़े अकडू स्वभाव के हो सकते है, धार्मिक स्वभाव के होंगे। कृपया यूँ देखे की सूर्य ज्यादा बलि है या शनि , अगर सूर्य ज्यादा बलि हुए तो कम परेशानी आयेगी। शनि और चंद्र मे डिग्री का अंतर है तो यह दृष्टि संबंध ज्यादा असर नही दिखायगा परंतु यह दृष्टि संबंध वैवाहिक जीवन के लिए ज्यादा अच्छा नही कहा जायेगा, शनि लग्नेश् है इसलिए ज्यादा परेशानी नही देंगे चंद्र को, चंद्र है भी मित्र राशि मे है यह भी अच्छा है, शनि की दृष्टि थोड सी उदासीनता दे सकती है,यह योग साधना के लिए बहुत अच्छा योग है।