As ref. to many books, Married life of cancer ascendant is not good. In a female chart If Saturn+Venus are sitting in Seventh House, Mars in first house & moon in fifth House. Will it shows a good married life as we all know conjunction of Saturn+Venus is not good for married life and drishti of mars is also on 7th house but here Saturn is seventh lord.
top of page
Astro Life Sutras
Call
T: 91-9821820026
91-9999486218
bottom of page
My mom is also of cancer ascendent with Saturn and ketu in seventh and Venus in fourth. Jupiter is in eighth. Saturn was in sravan. She had a very ok ok marriage. My father is practical, responsible and good listener but his understanding and approch towards life don't match with my mom. He is a bit cold. My mom on other hand is very lively and full of enthusiasm.
अगर शुक्र और शनि श्रवण नक्षत्र मे आठवे भाव का फल दे रहे है तो इसका मतलब जातिका के पति के पास काफी पैतृक संपति होने की संभावना है, और क्युकी शनि श्रवण नक्षत्र मे बैठे है तो जीवनसाथी
जातिका की बात सुनने वाले होंगे । शनि और शुक्र की डिग्री मे इतनी पास की युति वो भी अष्टम थोड़ी परेशानी जरूर दे सकती है, जो मैंने वैवाहिक जीवन मे थोड़ी निरसता की बात की उसकी थोड़ी संभावना है क्युकी जातिका के पति थोड़े सिरिएस स्वभाव के होंगे ।
शनि वृद्ध अवस्था का कारक है वो 7वे भाव मे अपनी राशि मे बैठा है और उसके साथ शुक्र बैठा है। विवाहिक जीवन देखने के लिए 7वे भाव को, 7वे भाव के स्वामी को और शुक्र को देखा जाता है।
और आपने जैसा बताया इन तीनो पर ही शनि का प्रभाव है इसका मतलब इस जातक की शादी देर से होने की संभावना है, शनि का प्रभाव बहुत ज्यादा होने के कारण वैवाहिक जीवन रूखापन आने की संभावना है। शनि अपने भाव मे बैठा है तो यह जातक और इनका जीवनसाथी बहुत एक मित्र तो हो सकते है लेकिन शादी शुदा जीवन मे रोमांस की थोड़ी कमी हो सकती है। मंगल के लग्न मे होने की वजह से जातक मे को गुस्सा थोड़ी जल्दी आ सकता है । पंचमेश् और लग्नेश् का परिवर्तन योग है तो जातक बुधिमान होगा । और पंचमेश् और सप्तमेश एक दूसरे को पीड़ित कर रहे है तो प्रेम प्रसंग मे दोखा मिल सकता है। बस आप यू देख लो की शनि और शुक्र की युति मे कितना अंतर है और भाव चलित मे शनि या शुक्र और भावो का फल तो नही दे रहे । और अगर दे रहे है तो मुझे भी बताये तब परेशनि थोड़ी ज्यादा हो सकती है। जय श्री राम 🙏🙏