In Libra Ascendant, sun, venus, mercury and jupiter conjuction in 11th house and mars, rahu and saturn aspecting 11th house from 5th, 7th and 9th house respectively. iska falit kya hoga?
top of page
Astro Life Sutras
Call
T: 91-9821820026
91-9999486218
bottom of page
जय श्री राम🙏🙏, ऐसा हो सकता है कि ऐसा जातक धार्मिक प्रवर्ती का हो ज्यादा मोह न रखने वाला हो क्युकी शनि और केतु दोनो ऐसे जातक spirituality की तरफ ज्यादा लेकर जायेगा। वैवाहिक जीवन के लिए ज्यादा अच्छा नही है, सप्तम भाव, सप्तमेश् दोनो पीड़ित है ऐसा हो सकता है ऐसे जातक के जीवन साथी ने बहुत उतार - चढ़ाव देखे हों और उनकी सेहत मे भी परेशानी आ सकती है। कृपया शुक्र और शुक्र से सप्तम भाव जरूर देखे अगर वो ठीक हैं, तो वैवाहिक जीवन मे कम परेशानी आयेगी गुरु को भी देखें अगर वो पीड़ित हुए तो खुद जातक को स्वास्थ मे परेशानी आ सकती है। 🙏🙏
Jai Shree Ram sir,
Sir Meen lagna me agar 7th house me Kanya rashi ka akela rahu placed ho or uska depositor mercury 2nd house me vakri or asth ho or 7th house par lagna se Shani ki bhi drishti pad jaye to iska falit kya hoga? Please batayen..
जय श्री राम 🙏🙏, मै ऐसी स्तिथि को भौतिक सुखों के लिए बहुत अच्छा मानूँगा । 2सरे भाव के स्वामी और 11वे भाव के स्वामी का आपस मे संबंध बनाना, और पंचमेश् शनि जो की योगकारक भी है ऐसी स्तिथि जातक को बहुत आगे लेकर जायेगी। 2सरा भाव है संचित धन का और 11रवा भाव है , फायदो का ऐसा जातक अपने संचित धन को इस्तेमाल करके लाभ कमाता है और ओन धन की वृद्धि करता रहता है। पंचमेश् का संबंध की वजह से ऐसा जातक, अपनी बुद्धि लगाकर पैसे कमाएगा। इतने सारे गृहों का 11वे भाव पर प्रभाव की वजह से ऐसा जातक हर तरीके से धन कमाने की कोशिश करेगा चाहे वो नैतिक तरीका हो या अनैतिक। ऐसे जातक को अपने भाई से धन लाभ होने की काफी संभावना है। गुरु भी उपचय भावों क्क् स्वामी बन कर बैठा है, इसका मतलब उमर के साथ जातक धन प्राप्ति अपने पराक्रम से बढ़ाता जायेगा। बस इस युति मे यू देखे की शुक्र अस्त न हो, लग्नेश् और नवमेश् की युति मे ज्यादा अंतर न हो वह भी काफी अच्छा होगा , पिता से सहयोग के लिए। ये था भौतिक सुखों के लिए परंतु इस युति को 3 पाप गृह देख कर पीड़ित कर रहे है , ऐसे जातक को बहुत ऊतार - चढ़ाव देखने होंगे। इनको संतान होने मे विलंभ हो सकता है और अगर सूर्य से डिग्री मे काफी पास होकर गुरु अस्त हुए तो यह दिक्कत पूरी तरह दिखेगी।अगर बुध और सूर्य दोनो इन दृष्टि डालने वाले गृहों से डिग्री मे पास है तो यह पिता के साथ संबंधों के लिए अच्छा नही होगा, अगर शुक्र इन तीन दृष्टि डालने वाले गृहों से डिग्री मे दूर हो तो परेशानी मे काफी कमी आ जायेगी। गुरु, शुक्र, और बुध आपस में डिग्री मे ज्यादा पास हो और सूर्य, राहु, मंगल, शनि से डिग्री मे दूर जाके बैठे तो जातक के लिए अच्छा रहेगा क्युकी अगर शुक्र इन क्रूर गृहों के पास आया डिग्री मे तो ऐसे जातक को सेहत मे परेशानी हो सकती है। 🙏🙏 इन सभी की डिग्री पर ध्यान जरूर दे।